NEWSPR डेस्क। बिहार के भागलपुर के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मोतीचक गांव में एक व्यक्ति ने अपने ही भतीजे और पिता की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी है। और कई लोगों को जख्मी भी कर दिया है। युवक ने पिता सियाराम मंडल और गांव के रूदल मंडल के 10 वर्षीय पुत्र रवि कुमार का धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी है। इसके बाद आरोपित युवक ने महेशी चौक पर तिलकपुर निवासी रामदेव यादव, महेशी निवासी महिमा खातून और एक अन्य युवक पर हमला कर जख्मी कर दिया है।
हमलावर युवक को जब ग्रामीणों ने पकड़ने की कोशिश तो युवक ने कई ग्रामीणों पर हमला कर घायल कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। हमलावर युवक ने पुलिस पर भी कुल्हाड़ी मारने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं रहा। वहीं घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहां गंभीर हालत को देखते हुए घायलों को मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के आधार पर आरोपी मोतीचक निवासी सियाराम मंडल का पुत्र दीपक कुमार है। सबसे पहले अपने पिता और भतीजे की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी है।
ग्रामीणों के अनुसार हमलावर युवक दीपक मंडल बीते दिन दोपहर में अपने घर से कुल्हाड़ी, चाकू और दबिया लेकर सत्संग मंदिर की तरफ जा रहा था।मोतीचक निवासी रूदल मंडल का 10 वर्षीय पुत्र रवि कुमार घर के बाहर खेल रहा था. हमलावर युवक दीपक रवि कुमार को पकड़ कर उसे बहनोई के घर के अंदर ले गया और रवि कुमार की गाला रेत कर हत्या कर दी। बच्चे की हत्या करते दीपक के पिता ने देख लिया और इसका विरोध करने पर हमलावर युवक ने कुल्हाड़ी लेकर अपने पिता की भी हत्या कर दी।