BREAKING-पटना के कंकड़बाग में पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर खत्म, 4 बदमाश किए गए गिरफ्तार

Patna Desk

पटना:कंकड़बाग में पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर खत्म, 4 बदमाश किए गए गिरफ्तार.

कंकड़बाग इलाके में मंगलवार दोपहर जब चार अपराधियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू की। इसके बाद अपराधी कंकड़बाग की एक पांच मंजिला इमारत में छिप गए। घटना के बाद पुलिस और बिहार एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने मौके पर पहुंचकर इलाके को घेर लिया।

चश्मदीदों के मुताबिक, करीब 12 बजे चार से पांच संदिग्ध अपराधी एक इमारत में घुसे, और पुलिस को देखते ही इमारत से गोलीबारी करने लगे। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी की और अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर भेजा। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पटना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और एसटीएफ की विशेष टीम भी मौके पर पहुंची।करीब 80 से ज्यादा पुलिसकर्मियों और पांच से अधिक थानों के एसएचओ को भी बुलाया गया। पुलिस और अपराधियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी का सिलसिला जारी रहा। वही अब 4 अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Share This Article