भागलपुर के सैंडिश कंपाउंड में चल रही तीरंदाजी प्रतियोगिता अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर चुकी है। आज प्रतियोगिता के अंतिम दिन विभिन्न वर्गों में फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे जिनमें देश के कोने-कोने से आए प्रतिभाशाली तीरंदाज पदकों के लिए आमने-सामने होंगे।एलिमिनेशन राउंड के बाद अब गोल्ड मेडल मैच में तमिलनाडु के स्मरण सर्वेश और महाराष्ट्र के उज्जवल भारत ओलेकर के बीच मुकाबला होगा। वहीं ब्रॉन्ज मेडल के लिए उत्तर प्रदेश के विशु और देवराज महापात्र के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।
रिकर्व बालिका वर्ग में गोल्ड मेडल मुकाबला पूरी तरह से महाराष्ट्र के नाम रहेगा जहां सरवरी सोमनाथ शिंदे और वैष्णवी बाबाराव पवार आमने-सामने होंगी। जबकि ब्रॉन्ज मेडल के लिए हरियाणा की तमन्ना गुलिया और झारखंड की तमन्ना वर्मा भिड़ेंगी। इसको लेकर यूथ गेम्स 2025 के भागलपुर प्रभारी अमन शर्मा ने बताया कि यहां जिला प्रशासन के द्वारा जो खिलाड़ियों के लिए व्यवस्था कराई गई है वह काबिले तारीफ है इसके लिए जिला प्रशासन का शुक्र गुजार हूं।