आशा की मौत पर परिजनों ने मचाया बवाल, परिजनों ने कहा- समय पर ऑक्सीजन मिलता तो नहीं होती मौत

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। नवादा जिले के सदर अस्पताल में आशा की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया है। यहां तक कि अस्पताल में तोड़फोड़ कर दिया है।

बताया जा रहा है कि ओहारी गांव की निवासी आशा कार्यकर्ता अहिल्या देवी की अचानक तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया।

परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी थी, इसलिए पीड़िता की जान चली गई। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया।

इस बीच अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया। इस बीच अस्पताल के वार्ड और डाॅक्टर के कमरे में जमकर तोड़फोड़ कर दी। लोग इतने आक्रोशित हो गए थे कि मौके पर मौजूद कर्मी अस्पताल से निकल भागे।

Share This Article