शियाचीन में शहीद हुए लांस नायक रामानुज यादव के परिवार को किया गया सम्मानित

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। 27 मई को सियाचिन ग्लैसियर में एक सड़क हादसे में 7 जवान शहीद हो गए थे. इन 7 जवानों में पटना जिले के पालीगंज परियों गाँव निवासी 24 वर्षीय लांस नायक रामानुज यादव भी शामिल थे. शहीद रानानुज के परिवार को SBI बैंक पालीगंज शाखा की ओर से सम्मानित किया गया और डिफ़ेंस सैलरी पैकेज योजना (जीवन सुरक्षा योजना) के तहत 50 लाख रूपए की सहायता राशि शहीद रामानुज यादव के परिजन और संयुक्त खाता के नॉमिनि माता लीला देवी को अकाउंट में दिया गया.

क्षेत्रीय डिफ़ेंस रिलेशनशिप प्रबंधक बिपिन बिहारी पाठक, मुख्य प्रबंधक पटना और स्थानीय पालीगंज शाखा प्रबंधक साकेत भूषण के द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया।इस मौके पर शहीद लांस नायक रामानुज यादव की मां लीला देवी ने कहा की हमें गर्व है अपने लाल पर जो देश की सेवा करते हुए अपनी जान दे दी.उन्होंने केंद्र से अपने एक बड़े बेटे जय प्रकाश यादव के लिए सेना में नौकरी की माँग करते हुए कहा हम देश सेवा के लिए अपने एक और बेटे को देना चाहते है उसके शरीर पर सेना की वर्दी देखना चाहते है।

वही क्षेत्रीय डिफ़ेंस रिलेशनशिप प्रबंधक बिपिन बिहारी पाठक ने कहा की यह देश के लिए गर्व की बात है देश की सेवा करने वाले हर जवान के लिए एक डिफ़ेंस सैलरी पैकेज योजना के तहत एक कंप्लिमेंटरी प्रसनल इंश्योरेंस योजना होती है जोकि किसी भी दुर्घटना मे मौत हुए जवानों को अधिकतम 50 लाख की सहायता राशि उसके पीड़ित परिजनों को प्रदान किया जाता है इसी योजना के तहत शहीद रामानुज यादव के परिजनों को SBI बैंक द्वारा आज प्रदान किया गया है।शहीद परिवार से मिलना उनके लिए गर्व का क्षण है.

 

Share This Article