मासूम बेटी को पिता ने तेज धूप में सोलर पोल से बांधा, दो घंटे तक रोती-चिल्लाती रही

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। खबर उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से है। यहां हुए बच्चों के झगड़े में एक बेरहम पिता की क्ररतूत ने सबके होश उड़ा दिए। दरअसल, यहां एक कलयुगी पिता ने अपनी मासूम बेटी को पहले पीटा फिर तपती धूप में सोलर पैनल के खंभे से बांध दिया। मासूम दो घंटे तक कड़ी धूम में तड़पती रही, रोती चिल्लाती रही। लेकिन उसके पिता ने उसे नहीं खोला। इस दौरान किसी ने बच्ची का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर उसके पिता को हिरासत में ले लिया।

ये मामला कानपुर देहात के शिवली कोतवाली क्षेत्र के रंजीतपुर गांव का है। प्राप्त समाचार के मुताबिक, रंजीतपुर गांव निवासी सतीश उर्फ गुड्डन के एक नौ साल की बेटी और एक छह साल का बेटा है। करीब पांच साल पहले पत्नी की मौत हो गई थी। सतीश ही बच्चों को पालन-पोषण कर रहा है। शनिवार सुबह घर के बाहर कुछ बच्चे एक साथ खेल रहे थे। इस दौरान बच्चों में अपसी झगड़ा होने लगा। इसके बाद 2 बच्चों ने परी की शिकायत उसके पिता सतीश से कर दी। इस पर पिता ने पहले बच्ची की पिटाई करी और उसके बाद बच्ची को तपती धूप में सोलर चार्जिंग के लिए लगे खंबे में बांध दिया।

तपती धूप में बच्ची रोती चिल्लाती रही लेकिन उसके पिता ने उसे नहीं खोला। इस दौरान आसपास के कुछ लोगों ने सतीश से बच्ची को खोलने के लिए कहा लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी। जब सतीश नहीं माना तो गांव के लोगों ने इस पूरे कृत्य का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया ग्रुप में वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस के आला अधिकारियों ने भी मामले का तत्काल संज्ञान लिया और भाऊपुर चौकी प्रभारी को मौके पर भेजा। भाऊपुर चौकी इंचार्ज भागमल ने सतीश को हिरासत में लेकर थाने ले आए। पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article