महिला सिपाही ने झपटमारों से लिया लोहा तो उचक्‍कों ने चलती ट्रेन से फेंका बाहर, हालत गंभीर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के कटिहार जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है. अपराधियों ने एक महिला पुलिसकर्मी को चलती ट्रेन से धक्‍का दे दिया. इस घटना में महिला कांस्‍टेबल बुरी तरह से घायल हो गईं. बेहतर इलात के लिए उन्‍हें कटिहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. झपटमारों का गिरोह चलती ट्रेन में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. महिला पुलिसकर्मी ने उसका विरोध किया. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद थे कि पुलिस से डरने के बजाय उन्‍होंने महिला पुलिसकर्मी को चलती ट्रेन से धक्‍का दे दिया. इस घटना में पुलिसकर्मी बुरी तरह से जख्‍मी हो गईं. वहीं, अपराधियों का ग‍िरोह मौके से फरार हो गया. इस घटना से पुलिस भी सकते में है.

जानकारी के अनुसार, कटिहार में महिला पुलिसकर्मी को झपटमार गिरोह के सदस्यों ने मोबाइल और पर्स छीनकर भागने के दौरान चलती ट्रेन से धक्‍का दे दिया. यह घटना समस्तीपुर-कटिहार पैसेंजर ट्रेन की है. महिला पुलिसकर्मी इसी ट्रेन में ड्यूटी दे रही थीं. उन्‍होंने बताया कि गौशाला रेलवे फाटक के पास झपटमार गिरोह के अपराधी यात्रियों का सामान लेकर भाग रहे थे. उन्‍होंने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उन्‍हें चलती ट्रेन से ही धक्‍का दे दिया. महिला कांस्‍टेबल की पहचान नालंदा निवासी आरती कुमारी के तौर पर की गई है. कांस्‍टेबल आरती का फिलहाल कटिहार मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. बता दें कि कटिहार रेलखंड झपटमार गिरोहों का अड्डा बन चुका है.

Share This Article