पांचवीं का छात्र छुप कर रहा था कांड, शिक्षक की कार्रवाई से पूरे गांव में मच गया कोहराम, जानें क्या है पूरा मामला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी पूर्वी चम्पारण में एक निजी स्कूल के चेयरमैन पर छात्र की पिटाई कर मौत के घाट उतारने का आरोप मृतक के परिजनों ने लगाया हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना मधुबन थाना क्षेत्र में हरदिया पुल के पास की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव के हरि किशोर यादव के 14 वर्षीय पुत्र बजरंगी कुमार हरदिया पुल के पास संचालित निजी आवासीय स्कूल में पांचवीं क्लास में पढ़ता था।

मृतक छात्र बजरंगी की मां ओशमीला देवी ने बताया कि वो शनिवार को करीब दस बजे मोबाइल बनवाने के लिए घर से मधुबन निकला। इसी बीच कथित रूप से हरदिया पुल पर वह सिगरेट पीने लगा, सिगरेट पीते हुए उसके स्कूल के चेयरमैन ने देख लिया। जिसके बाद उसे पकड़ कर स्कूल ले गए। जहा कपड़ा खोल कर बजरंगी की जम कर पिटाई किया, जिससे वह बेहोश हो गया। बाद में उसे मधुबन के निजी डॉक्टर के यहां भर्ती कराया। मगर डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई।

छात्र की मां ने बताया कि उन्हें किसी ने घटना की कोई जानकारी नहीं दी, मुजफ्फरपुर ले जाने के दौरान वो बार-बार वो पूछती रही। लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया। मुजफ्फरपुर में उन्हें जानकारी मिली कि उनके बेटे की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि बेटे की हत्या स्कूल के शिक्षक सह संचालक विजय यादव ने की है। मृतक की मां ने बताया कि उनके दो पुत्र और दो पुत्री में बजरंगी तीसरे नंबर पर था। मृतक के पिता पंजाब में मजदूरी करते है। एक सप्ताह पहले पंजाब गए थे, घटना की जानकारी मिलने के बाद वो घर वापस आ रहे है।

मधुबन थानाध्यक्ष प्रमोद पासवान ने बताया की घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है। मृतक के परिजन के तरफ से अभी आवेदन नहीं मिला है। मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article