वन विभाग ने मुंडेश्वरी धाम में झाड़ू लगाकर आमजनों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

Patna Desk

NEWSPR DESK-कैमूर, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग कैमूर वन प्रमंडल व वन प्रक्षेत्र भभुआ के बैनर तले मंगलवार को डीएफओ चंचल प्रकाशम के निर्देश पर वन विभाग के कर्मियों ने माता मुंडेश्वरी धाम परिसर तथा उसके संबंधित हिस्सों में झाड़ू लगाकर आमजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस मोटिवेशनल कार्यक्रम में फॉरेस्टर (वन परिसर पदाधिकारी, मुंडेश्वरी) विनित कुमार, विभाग के पदाधिकारी नीतिश कुमार व मिथलेश कुमार के साथ-साथ कई अन्य वनकर्मियों ने हिस्सा लिया।

इस दौरान झाड़ू लगाने के साथ-साथ कचरा उठाव भी किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे वन परिसर पदाधिकारी विनित कुमार ने आमजनों से अपील किया कि वे सभी आसपास के वातावरण को स्वच्छ तो रखें हीं, साथ हीं वनों तथा जल के दोहन से बचें तथा पर्यावरण के विकास एवं वनों के विस्तार के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने में विभाग का भरपूर सहयोग करें। ताकि सरकार का जन-जीवन-हरियाली अभियान सफल हो सके और भविष्य में भी पृथ्वी पर मानव सभ्यता एवं जीव-जंतुओं के जीवन की कल्पना की जा सके।

Share This Article