पंचायत मे भावी मुखिया प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने के लिये कर रहे है आचार संहिता का उल्लंघन

Patna Desk

NEWSPR भागलपुर : पंचायत चुनाव के बिगुल बज चुके है. राज्य मे आदर्श आचार संहिता लागू है.पंचायत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी गांव गांव मे चुनाव प्रचार मे सक्रिय होकर मतदाताओं को मुखिया पद से चुनाव लड़ने की जानकारी देने मे जुट गये है.लेकिन चुनाव को लेकर लगाये गये आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन का ख्याल नही रखा जा रहा है.प्रखंड के धांधीबेलारी पंचायत से मुखिया पद के भावी प्रत्याशी अनु कुमारी के पति गुंजन मांझी के द्वारा पंचायत के गांवों मे बिजली खंम्भा पर भेपर और बल्ब लगवाया जा रहा है.बिजली खंम्भा पर बल्व व भेपर लगाने की अनुमति विधुत विभाग से नही लिया गया है.खंम्भा पर बल्व लगाने का गुरुवार से जारी है.धवलपुरा गांव मे खंम्भा पर बल्व लगा रहे प्राईवेट मिस्त्री ने बताया कि यह मुखिया पद से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अनु कुमारी के पति ने बल्व लगाने का ठेका दिया.मिस्त्री ने इससे आगे कुछ भी नही बता पायें.पंचायत के वार्ड संख्या 12 धवलपुरा निवासी गौतम मिश्रा ने बताया कि गांव मे पहले से लो वोल्टेज से विधुत उपभोक्ता परेशान है.बड़े बड़े पावर का बल्व व भेपर बिना किसी के आदेश पर लगाया जा रहा है.पंचायत चुनाव मे मुखिया का चुनाव लड़ने वाले अनु कुमारी के पति अपने खर्च पर लगवा रहे है.बताया गया कि ग्रामीणों ने बल्व,भेपर लगाने मना किया. लेकिन इसके बाबजूद भी लगाये जा रहे है.ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बीडीओ, सीओ से किया है.ग्रामीण ने बताया कि बल्व,भेपर लगाने से पूरे गांव का वोल्टेज कम हो गया है.जिससे गर्मी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

प्रत्याशी बाढ़ पीड़़ीतो के बीच बांट रहे राहत सामाग्री : पंचायत चुनाव का घोषणा होते ही भावी प्रत्याशी ने अपनी उपस्थिति मतदाताओं के बीच सुनिश्चित करना शुरू कर दिया है. सुलतानगंज प्रखंड के 18 पंचायत मे से दस पंचायत बाढ़ से पूरी तरह प्रभावित है.बाढ़ पीड़़ीतो को सहायता पहले सरकारी स्तर पर दिलाने के मुखिया प्रत्याशी प्रखंड कार्यालय का भाग दौड़ करते थे.लेकिन जब पंचायत चुनाव का धोषणा हुआ तो मुखिया प्रत्याशी पंचायतों मे अपना चूड़ा गुड़,पोलोथिन के साथ पका हुआ भोजन करना शुरू कर दिया. पंचायत मे खुले तौर पर वितरण किया जा रहा है. इन उम्मीदवारों के बीच आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का भय नही है और ना ही प्रशासनिक कारवाई का.दिन रात बाढ़ पीड़़ीतो के बीच चुनावी मुद्दा बना रहे है.कोई पांच साल का हिसाब पूछ रहा तो कोई पांच साल तक सेवा बेहतर तरीके से करने का वादा कर रहे है।

भागलपुर से डबलू की रिपोर्ट… 

Share This Article