NEWSPR डेस्क। बिहार सरकार के आदेश को चुनौती देते हुए टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ अररिया के महासचिव रामानंद सागर रंगरसिया ने नेहा सिंह राठौड़ के अंदाज़ में सरकार पर तंज कसा है। शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र में शराबियों की मुखबिरी कर मध्य निषेध विभाग को सूचित करने वाले आदेश से शिक्षकों में काफी आक्रोश है। शिक्षकों का कहना है कि सरकार निहत्थे शिक्षकों को शराब माफियाओं से पिटवाना चाहती है । जबकि शिक्षकों का दायित्व है जागरूकता फैलाना और शिक्षक अपनी दायित्व और भूमिका का निर्वाह अच्छे से करते हैं।
रामानंद सागर रंगरसिया ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि सरकार हम शिक्षकों के लिए ऐसे-ऐसे फरमान जारी कर रही है, जो बेहद ही अमानवीय है। सरकार हर तंत्र लगाकर शिक्षकों को परेशान कर रही है। सरकार ने शिक्षकों को परेशान करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। अब सरकार शिक्षकों को पिटकर थक गई तो अब वो शराब माफियाओं से पिटवाना चाहती है।
अररिया से रविराज की रिपोर्ट