“ग़ाफ़िल नीतीश सरकार बेपरवाही, लापरवाही, निर्लज्जता, नैतिकता, समयनिष्ठा, सत्यनिष्ठा, कर्तव्यपरायणता और ग़ैर ज़िम्मेवारी के सारे पैमाने तोड़ चुकी है।” तेजस्वी यादव

PR Desk
By PR Desk

बिहार में बढ़ते कोरोना को लेकर तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से नीतीश सरकार पर हमला बोला है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि “ग़ाफ़िल नीतीश सरकार बेपरवाही, लापरवाही, निर्लज्जता, नैतिकता, समयनिष्ठा, सत्यनिष्ठा, कर्तव्यपरायणता और ग़ैर ज़िम्मेवारी के सारे पैमाने तोड़ चुकी है। सरकार के मुखिया स्वयं कई दिनों से अनजान कारणों से निष्क्रिय और अदृश्य है। कोरोना के चलते बिहार में त्राहिमाम है।“

बता दें कि तेजस्वी यादव ने रविवार को ताबड़तोड़ ट्वीट करते हुए कहा कि “नीतीश सरकार सोच रही है कि जात-पात के मिश्रण, कुछ महीने मुट्ठी भर चीज़ें मुफ़्त में बाँटकर और फिर 57 से अधिक घोटाले कर फिर बिहार को लूट लेंगे लेकिन बिहार की न्यायप्रिय जनता अब इनकी असलियत समझ चुकी है। सुशासन का चोला पहने कुशासनी वक्रदृष्टा लोगों से बिहार को बचाना है।“

वहीं तेजस्वी यादव ने आगे लिखा कि “अव्यवस्था के चलते बिहार में लोगों की तड़प-तड़प कर जान जा रही रही है।प्रशासन के महत्वपूर्ण लोग संक्रमित हो चुके है।आम आदमी की कहीं कोई सुध लेने वाला नहीं है।लोग बाढ़ से बेहाल हो मर रहे है लेकिन सूबे का जलसंसाधन मंत्री,स्वास्थ्य मंत्री सहित पूरा मंत्रिमंडल वर्चुअल रैली में मस्त है।“

तेजस्वी यादव यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे लिखा कि “नीतीश सरकार अमानवीयता, असंवेदनशीलता और क्रूरता की पराकाष्ठा पार कर चुकी है। इनके अंदर की इंसानियत मर चुकी है इन्हें राज्यवासियों की नहीं उनके वोटों की चिंता है। मेरी प्यारे प्रदेशवासियों से हाथ जोड़कर विनती है कि स्वयं का और परिवार का ध्यान रखे। सतर्क, सावधान और सुरक्षित रहे।“

Share This Article