मां की महिमा अपरंपार तो मां के भक्तों की आस्था अपार, सीने पर कलस रख कर रहे माँ की अराधना

Patna Desk

शारदीय नवरात्र में माता के कई भक्त उपवास पर तो कोई नौ दिनों तक निर्जला व्रत रख अराधाना कर रहे हैं । पर कुछ भक्त इससे भी बढ़कर मां की भक्ति में डूब जाते है। इसी कड़ी में चटमा निवासी 30 वर्षीय विश्वजीत कुमार पिछले दो साल से लगता नवरात्रा में मां की अराधना मुंगेर जिला अंतर्गत असरगंज नव दुुर्गा मंदिर कमराय परिसर में अपने सीने पर कलश स्थापना कर इस कठिन साधना को कर रहे हैं ।

विश्वजीत ने बताया की उसके मन में मां को ले बड़ी आस्था है और इसको ले ही वे पिछले साल से अपने सीने पर कलश स्थापना कर रहे है । स्वजनों सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि नवरात्र प्रारंभ शुरू होने के कुछ दिन पहले बांका से अपनी बहन के घर कमराय पहुंच गए। फिर प्रथम पूजा के दिन पंडित के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सीने पर कलश स्थापित कराया गया । पिछले वर्ष भी विश्वजीत ने कठिन साधना की थी । नव दुुर्गा मंदिर के प्रधान पुजारी मुकेश झा ने बताया कि मां की महिमा अपरंपार है। मां की शक्ति के कारण ही भक्त इस कठिन तप को पूूरा करते हैं। विश्वजीत के इस कठिन साधना को देख अन्य लोग भी हतप्रभ है । यह इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल खूब हो रहा है ।

Share This Article