मुंगेर में छठ की छटा अभी से देखने को मिल रही है । हालांकि छठ महाव्रत जो कि 5 नवंबर से गंगा स्नान और नहाए खाए के साथ शुरू होगा पर मुंगेर में छठ को ले आज से गंगा स्नान करने को ले भारी संख्या में छठव्रती और लोग मुंगेर के गंगा घाट पे स्नान को पहुंचने लगे है । दरअसल जिन इलाकों में गंगा नहीं है या वहां से गंगा घाट काफी दूर है यहां तक कि नेपाल से लोग छठ को ले मुंगेर गंगा घाट स्नान करने को पहुंचे हुए है।
हम बात कर रहे है सहरसा , जमुई , लखीसराय , नवादा , शेखपुरा के अलावा भी कई इलाकों से छठव्रती बस भर भर कर आज मुंगेर गंगा घाट पहुंचे स्नान कर वापस जाते दिख रहे है। जिसको ले मुंगेर के प्रमुख गंगा घाट जिसमे कष्टहरणी गंगा घटा , बबुआ गंगा घाट और सोझी गंगा घाट पर हजारों की तादाद में छठव्रती गंगा स्नान और पूजा कर रहे है । गंगा स्नान करने भजन गायक अभिजीत ने छठ मैया के गीत के साथ छठ की महिमा बताया तो नेपाल से आए राकेश सिंह ने बताया कि नेपाल से विशेष कर छठ सैकड़ों लोग बिहार आते है। और नहाए खाए से पहले वे गंगा स्नान करते है फिर घर जाते है। वहीं छठ को ले जिला प्रशासन काफी चौकस है और गंगा घाटों पे sdrf के अलावा स्थानीय गोताखोरों की टीम को भी प्रतिनियुक्त कर दिया गया है।