NEWSPR डेस्क। अररिया के भरगामा में दूसरे चरण के पंचायत चुनाव के तहत एक मतदान केंद्र की तस्वीर पूरे भारत में वायरल हो गई, जिस वजह से जिला प्रशासन की किरकिरी हो रही है। इसके बाद भी व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ है।
जिले के नरपतगंज प्रखंड से जो तस्वीर सामने आई है, वो चौकानेवाला है। दरगाही गंज पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 2 स्थित मतदान केंद्र संख्या 276 से तस्वीर सामने आई है। राजकीय कृषि परिषद देवीगंज पूरब भाग मतदान केंद्र की स्थिति ऐसी है कि इसके 80 फ़ीसदी हिस्से टूटे हुए हैं और एक कमरा में ताला लगा है। जिसमें लोगों के अनुसार बड़ा बड़ा सांप रहता है। मतदान केंद्र के बाहर एक सांप मरकर सुख भी गया है। ऐसे में मतदान दल जब पहुंचे हैं तो स्थिति देखकर हतप्रभ हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि मतदान केंद्रों का सत्यापन किस स्तर पर कैसे किया जा रहा है। ताज्जुब तो तब हो रहा है जब मतदान केंद्र पर लेखनी का काम होता है। इसके बाद भी प्रखंड विकास पदाधिकारी तक इसकी जानकारी नहीं पहुंची यह तो समझ से परे है। एक तरफ आयोग कह रहा है कि मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधा उपलब्ध कराया जाए। वहीं दूसरी तरफ जिले में ऐसे भी मतदान केंद्र हैं जहां भवन तक नहीं है।