कोरोना से हुई दूल्हे की मौत, दुल्हन समेत परिवार के कई लोग हुए पॉजिटिव

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। यूपी के फिरोजाबाद में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से एक दूल्हे की मौत हो गयी है वहीँ दुल्हन समेत परिवार के कई लोग पॉजिटिव हो गए हैं जबकि शादी में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. दरअसल कोरोना काल में सरकार ने शादी-विवाह के लिए भी गाइडलाइन्स जारी की है.

लेकिन कुछ लोग लापरवाही बरतते हैं जिसका खामियाजा सबको भुगतना पड़ता है. गाइड लाइन को दरकिनार करना बहुत ही खतरनाक साबित हो रहा है. ऐसा ही एक मामला यूपी से सामने आया है जहां कोरोना से एक दूल्हे की मौत हो गई. जबकि दुल्हन समेत परिवार के 9 लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए है. यह घटना यूपी के फिरोजाबाद की है.

जिस दूल्हे की कोरोना से मौत हुई है उसकी 25 नवंबर को शादी हुई थी. जिसके बाद उसकी चार दिसंबर को मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि शादी के तुरंत बाद में दूल्हे को सर्दी और खांसी हुई थी. अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई. इसके बाद घर पर मौजूद सदस्य और रिश्तेदारों ने जांच कराई तो 9 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं.

इस शादी समारोह में सैकड़ों लोग शामिल हुए थे. इसमें इसके अलावे गांव के लोग भी दूल्हे के घर आते थे. ऐसे में सैकड़ों लोग कोरोना संक्रमित होने का खतरा बना हुआ है. जब इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को हुई तो हड़कंप मच गया.

बता दें कि कोरोना संकट होने के बाद भी रोज हजारों शादियां देश में हो रही है. एक-एक शादी में सैकड़ों लोग शामिल हो रहे हैं. जिससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है. हद तब हो जाती है जब शादी समारोह में शामिल लोग मास्क भी नहीं पहनते हैं. बहरहाल अब शादी में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है.

Share This Article