सूबे के मुखिया को मिली नसीहत, अब उन्हें करना चाहिए राष्ट्रीय स्तर का राजनीति: अश्विनी चौबे

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बीते 7 नवंबर को सूबे में विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के वोटिंग के साथ चुनाव संपन्न हुआ और 10 नवंबर को मतगणना के बाद ये पता चल जायेगा कि इस बार जनता किसे कुर्सी पर बैठने का फैसला की है. लेकिन तमाम न्यूज़ चैनल का एग्जिट पोल के मुताबिक महागठबंधन की सरकार बनती नज़र आ रही है.

एनडीए नेता की माने तो उनका दवा है की एग्जिट पोल गलत भी साबित होता है और विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष कुछ बहाना सोंच कर बैठे फाइनल रिजल्ट के बाद फिर वही घिसा पीटा बयान न शुरू कर दे की ईवीएम हैक कर लिया गया या ईवीएम में गड़बड़ी की गयी है. इसी बिच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा है कि बिहार में एक बार फिर पूर्ण बहुमत से नीतीश कुमार के साथ सरकार बन रही है.

वहीं उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कहीं भी फिट हो जाते हैं, नीतीश कुमार ने केंद्र में भी कई मंत्री पद संभाला है, उन्हें जहां रखिए वहां फिट हो जाते हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार अगर राष्ट्रीय स्तर पर आते हैं तो उनका कद और बढ़ जाएगा. अगर वो केंद्र में आएंगे तो वो पीएम नरेंद्र मोदी का हौंसला और बुलंद होगा।

बता दें अश्विनी चौबे ने कहा कि बिहार में चुने हुए प्रतिनिधि में जिसे नीतीश कुमार योग्य समझेंगे उन्हें अपना उत्तराधिकारी बना सकते हैं. किसी भी अनुसूचित या अगड़ी जाति के हों, उन्हें वो उत्तराधिकारी बना सकते हैं.

अश्विनी चौबे ने कहा कि नीतीश कुमार चाहें तो वो चुने हुए लोगों में किसी को भी मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री बना सकते हैं. चुने हुए लोगों में अगर प्रतिनिधि बनाते हैं तो हम और मजबूत होंगे. जो भी नीतीश कुमार का होगा वो सम्मानजनक होगा. हालांकि, इसे केंद्रीय मंत्री ने अपनी व्यक्तिगत राय बताई है.

वहीं शनिवार को बिहार में संपन्न हुए तीसरे चरण के मतदान में 15 जिलों की 78 सीटों पर 56.12 फीसदी वोटिंग हुई है. हालांकि, अब सबकी निगाहें 10 नवंबर को होने वाले मतगणना पर है, जहां ईवीएम में बंद उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. हालाँकि एग्जिट पोल के मुताबित सूबे में महागठबंधन का सरकार बनते नजर आ रहा है.

Share This Article