भागलपुर, जिले के जगदीशपुर प्रखंड स्थित बैजानी गाँव का ऐतिहासिक तालाब इस बार छठ महापर्व से पूर्व विवादों और संकटों में गिर गया है। आस्था और श्रद्धा का प्रतीक यह तालाब, जहाँ हर साल हजारों श्रद्धालु सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित करते हैं, अब अपनी मूल संरचना से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। स्थानीय ग्रामीणों ने कैमरे पर न आने तथा नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हाल ही में जेसीबी मशीन से तालाब के किनारे 20 से 30 फीट गहरी खुदाई की गई, जिससे बड़ी खाई बन गई है।
इस कारण घाट तक पहुँचना न केवल कठिन बल्कि खतरनाक हो गया है। कुछ स्वार्थी तत्वों ने निजी कंपनियों के साथ मिलकर तालाब से जेसीबी और हाईवे से लाखों रुपए के मिट्टी का अवैध गमन किया, वहीं घाट किनारे बनी सरकारी सीढ़ियाँ भी तोड़ डाली। अब तालाब के चारों ओर गड्ढे और फिसलन भरे क्षेत्र बन गए हैं, जिससे किसी भी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह सब स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत के बिना संभव नहीं है क्योंकि अब तक किसी जनप्रतिनिधि या प्रशासनिक अधिकारी ने उस पर कोई संज्ञान नहीं लिया है ? वही ग्रामीणों ने प्रशासन से माँग की है कि छठ महापर्व के दौरान एसडीआरएफ टीम और आपदा मित्रों की तैनाती की जाए, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। फिलहाल ग्रामीणों की उम्मीद प्रशासनिक कार्रवाई और तालाब की पुनर्संरचना की दिशा में उठाए जाने वाले ठोस कदमों पर टिकी है ?