NEWSPR डेस्क। मुंगेर में बाढ़ की विभीषिका लगातार बनी हुई है । 24 घंटे में गंगा के जलस्तर में 24 सेंटीमीटर की कमी तो दर्ज हुई है मगर अब भी गंगा डेंजर लेवल 39.33 मीटर से 32 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है । ऐसे बुरे और भयावह दौर में सरकार और जिला प्रशासन लोगों को हर तरह से सुविधाएं पहुंचने की बात तो कर रही है । मगर आज भी बाढ़ प्रभावित इलाकों में पीड़ितों को खाने पीने के सामानों के लिए जद्दोजेहद करना पड़ रहा है ।
ऐसे में राजद के ज़िला सचिव राजेश रमन ने लालू रसोई की शुरआत की है । लालू रसोई के द्वारा पीड़ित इलाकों में घूम घूम कर लोगों को खाना मुहैया कराया जा रहा है । राजद महासचिव राजेश रमन ने कहा कि सरकार सिर्फ आपदा के नाम पर राजनीति कर रही है । जदयू और बीजेपी की गठबंधन की सरकार होने के बाबजूद अब तक ज़िले में लोगों को सहायता नहीं मिल रही है । सांसद ललन सिंह के आगमन से पूर्व ज़िले के चुनिंदा इलाकों में सब बाढ़ प्रभावित केंद्रों पर सामुदायिक किचेन चलाया गया । लेकिन सांसद के जाते ही ऐसे सामुदायिक किचेन को देखने वाला कोई नहीं है । ज़िला प्रशासन और स्थानीय विधायक भी मात्र खानापूर्ति करते नज़र आते हैं । ज़िला महासचिव राजेश रमन ने कहा कि ऐसे में राजद ने यह प्रण लिया है कि जहां तक संभव होगा बाढ़ प्रभावित इलाकों में पीड़ित भाई बहनों की मदद करते रहेंगे ।
मुंगेर से सैफ अली की रिपोर्ट…