NEWSPR डेस्क। पटना बिहार विधानसभा के बजट सत्र की 5वें दिन की कार्यवाही फिलहाल 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। कुछ मिनट पहले माले के विधायक बेल में पहुंच गए। सचिवालय इंस्पेक्टर ने महबूब आलम से बदतमीजी की थी, उसको लेकर माले के विधायक बेल में पहुंचे।
वे इंस्पेक्टर को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि यह सत्ता या विपक्ष का सवाल नहीं है, बल्कि यह सभी जनप्रतिनिधियों का सवाल है। कल जो घटना हुई है, उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है।
आपके संज्ञान में यह मामला आया है, इस अधिकारी पर कार्रवाई करें। विधानसभा अध्यक्ष ने खुद इस पूरे मामले की वीडियो फुटेज देखकर विशेषाधिकार हनन का मामला चलाने का आश्वासन सदस्यों को दिया है।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…