मुंगेर मे 32 कहारोँ के कंधों पर निकला गया बड़ी दुर्गा महारानी का विसर्जन यात्रा

Patna Desk

मुंगेर जहां देश में बंगाल की दुर्गा जब स्थापित होती है तो उनका काफी नाम है पर मुंगेर में मां का विसर्जन यात्रा पूरे देश में नामी इस लिय है क्यों की यज्ञ मां की प्रतिमा का विसर्जन किसी वाहन पर नही बल्कि 32 कहाराें के कंधों पर होती है। और खास कर मुंगेर की बड़ी देवी मां का विसर्जन जिसमे शामिल होने है लाखों लोग हर कोई मां को कहाराें के साथ कंधा देने के लिए लालायित रहते है ।

मंदिर से लेकर सोझी गंगा घाट तक के लगभग दो किलोमीटर की दूर तय कर में 24 घंटा से भी ज्यादा का समय लग जाता है। मां के विसर्जन रूट को गंगा जल से धोने के साथ साथ हर जगह मां के स्वागत के लिय फूलों की वर्षा के साथ साथ 56 प्रकार के भोग और नाच गान , रंगोली और आखडों जिसमे सेवक तरह तरह कर करतब दिखा शक्ति प्रदर्शन करते है। साथ ही जिला प्रशासन की और से सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाते है । हर जगह भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती के और कंट्रोल रूम को बनाया गया है। तो वहीं सामाजिक , और राजनीतिक पार्टियों के द्वारा सेवा शिविर लगाया जाता है। जहां विसर्जन देखने आए लाखों भक्तों के लिय दवा से लेकर पानी तक की व्यवस्था रहती है ।

Share This Article