बंगाल में शुरु हुआ ‘YAAS’ तूफान का असर, 28 मई को बिहार में भी आ सकती है भारी तबाही

Patna Desk

Patna Desk: कुछ दिनों पहले तूफान ताउते ने भारी तबाही मचाई थी और अब यास तूफान का असर ओडिशा में दिखना शुरू हो गया है. तटीय इलाकों के आसपास मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. वहीं ओडिशा में कल शाम से ही बारिश हो रही है. आज दोपहर तक यास के असर से तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया जा रहा है.

ধেয়ে আসছে ঘূর্ণিঝড় বুলবুল, ৯-১০ কলকাতায় ভারী বৃষ্টিপাত হবে… | Third Bell  News

मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार यानी 26 मई तक ये तूफान ओडिशा और बंगाल के तट को पार करने की उम्मीद जताई जा रही है. साथ ही यो भी आशंका जताई जा रही है कि खतरनाक तूफान में तब्दील हो चुके यास (Cyclone Yaas) के तट से टकराने के दौरान हवा की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. बंगाल की खाड़ी और उसके आस पास के इलाक़ों में इस तूफ़ान का असर दिखने भी लगा है. इन इलाक़ों में तेज बारिश शुरू हो गई है. ओडिशा के चांदीपुर में आज सुबह से ही तेज बारिश हो रही है.

Tauktae Cyclone: 16 मई तक भीषण चक्रवाती तूफान बन सकता है 'तौकते' , इन  राज्यों में बाढ़ की चेतावनी जारी | Tauktae Cyclone: IMD says Tauktae Become  a Very Severe Cyclonic Storm

इधर, तूफ़ान के ख़तरे को देखते हुए वायुसेना और NDRF की टीम पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं. राहत और बचाव कार्य के लिए पहले से ही NDRF की 99 टीमों को ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र, तमिलनाडु, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में तैनात कर दिया गया है. साथ ही भारतीय वायुसेना ने भी अपने 11 परिवहन विमान और 25 हेलीकॉप्टर तैयार रखे हुए हैं. ताकि तूफान आने पर किसी तरह का खतरा जान-माल को ना हो.

Cyclone Amphan: कमजोर होकर अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में बदला 'अम्फान' |  LatestLY हिन्दी

IMD के मुताबिक, इस तूफ़ान का असर 26 मई को असम और मेघालय में दिख सकता है. जबकि 28 मई को बिहार में भी इस खतरनाक तूफान का असर देखने को मिल सकता है. इसलिए रेलवे ने तूफ़ान को मद्देनजर रखते हुए 24 मई से 29 मई के बीच चलने वाली 25 ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

Cyclone Yaas Live Updates odisha bay of bengal west bengal Cyclone Yaas  Live Updates: गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत में बोले राज्य- चक्रवात यास के  खिलाफ तैयार हैं हम

Cyclonic Live Updates: चक्रवाती तूफान 'यास' की दस्तक! ओडिशा में रेड अलर्ट,  NDRF की टीमें तैनात - cyclone yaas Tracker latest updates today 24 may 2021  West Bengal Odisha coasts Cyclonic Storm

कोलकाता बंदरगाह पर आज से परिचालन बंद
कोलकाता बंदरगाह चक्रवात यास को देखते हुए आज से जहाजों की आवाजाही को निलंबित कर दी गई है. कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के चेयरमैन विनित कुमार ने बताया कि एहतियाती उपाय के रूप में यह कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा कि मंगलवार सुबह से जहाजों का प्रवेश रोक लगा दी गई है, जबकि दोपहर 2 बजे कार्गो (जहाज से आने वाला सामान) रखरखाव के काम को रोक दिया गया था. श्रमिकों को सुरक्षा के दृष्टि से दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया जाएगा. चक्रवात के लिए जारी चेतावनी के मद्देनजर कोलकाता बंदरगाह कई एहतियाती उपाय कर रहा है.

Indian Railways on HIGH ALERT due to cyclone Yaas: Indian Railways Cancels  All West Bengal Trains Including Howrah & Sealdah Rajdhani Express Due To  Cyclone Yaas, See Full List, @EasternRailway, South Eastern

हम पूरी तरह से तैयार: नवीन पटनायक
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को केंद्र सरकार को सूचित किया कि राज्य भीषण चक्रवाती तूफान ‘यास’ से निपटने के लिए तैयार है, जो 26 मई को बालासोर के निकट दस्तक दे सकता है. पटनायक ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ वार्ता के दौरान यह बात कही जो चक्रवात की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री से कहा, ‘‘हम पूरी तरह तैयार हैं और हमारे अधिकारी केंद्र सरकार के अधिकारियों के संपर्क में हैं. जरूरतों को लेकर हम आपको सूचित करेंगे.”

चक्रवाती तूफान यास से निपटने के लिए हम पूरी तरह तैयार, जरूरतों को लेकर  देंगे सूचना, गृह मंत्री शाह से बोले सीएम पटनायक | Cyclone Yaas Odisha CM Naveen  Patnaik ...

Share This Article