Patna Desk: कुछ दिनों पहले तूफान ताउते ने भारी तबाही मचाई थी और अब यास तूफान का असर ओडिशा में दिखना शुरू हो गया है. तटीय इलाकों के आसपास मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. वहीं ओडिशा में कल शाम से ही बारिश हो रही है. आज दोपहर तक यास के असर से तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया जा रहा है.
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार यानी 26 मई तक ये तूफान ओडिशा और बंगाल के तट को पार करने की उम्मीद जताई जा रही है. साथ ही यो भी आशंका जताई जा रही है कि खतरनाक तूफान में तब्दील हो चुके यास (Cyclone Yaas) के तट से टकराने के दौरान हवा की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. बंगाल की खाड़ी और उसके आस पास के इलाक़ों में इस तूफ़ान का असर दिखने भी लगा है. इन इलाक़ों में तेज बारिश शुरू हो गई है. ओडिशा के चांदीपुर में आज सुबह से ही तेज बारिश हो रही है.
इधर, तूफ़ान के ख़तरे को देखते हुए वायुसेना और NDRF की टीम पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं. राहत और बचाव कार्य के लिए पहले से ही NDRF की 99 टीमों को ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र, तमिलनाडु, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में तैनात कर दिया गया है. साथ ही भारतीय वायुसेना ने भी अपने 11 परिवहन विमान और 25 हेलीकॉप्टर तैयार रखे हुए हैं. ताकि तूफान आने पर किसी तरह का खतरा जान-माल को ना हो.
IMD के मुताबिक, इस तूफ़ान का असर 26 मई को असम और मेघालय में दिख सकता है. जबकि 28 मई को बिहार में भी इस खतरनाक तूफान का असर देखने को मिल सकता है. इसलिए रेलवे ने तूफ़ान को मद्देनजर रखते हुए 24 मई से 29 मई के बीच चलने वाली 25 ट्रेनों को रद्द कर दिया है.
कोलकाता बंदरगाह पर आज से परिचालन बंद
कोलकाता बंदरगाह चक्रवात यास को देखते हुए आज से जहाजों की आवाजाही को निलंबित कर दी गई है. कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के चेयरमैन विनित कुमार ने बताया कि एहतियाती उपाय के रूप में यह कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा कि मंगलवार सुबह से जहाजों का प्रवेश रोक लगा दी गई है, जबकि दोपहर 2 बजे कार्गो (जहाज से आने वाला सामान) रखरखाव के काम को रोक दिया गया था. श्रमिकों को सुरक्षा के दृष्टि से दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया जाएगा. चक्रवात के लिए जारी चेतावनी के मद्देनजर कोलकाता बंदरगाह कई एहतियाती उपाय कर रहा है.
हम पूरी तरह से तैयार: नवीन पटनायक
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को केंद्र सरकार को सूचित किया कि राज्य भीषण चक्रवाती तूफान ‘यास’ से निपटने के लिए तैयार है, जो 26 मई को बालासोर के निकट दस्तक दे सकता है. पटनायक ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ वार्ता के दौरान यह बात कही जो चक्रवात की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री से कहा, ‘‘हम पूरी तरह तैयार हैं और हमारे अधिकारी केंद्र सरकार के अधिकारियों के संपर्क में हैं. जरूरतों को लेकर हम आपको सूचित करेंगे.”