रेल पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने, मौत के बाद नही मिला एंबुलेंस, रिक्से पर लाद कर परिजन पोस्टमार्टम के लिए लाए सदर अस्पताल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के कटिहार में रेल पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. दरअसल कटिहार बरौनी रेलखंड के आउटर सिग्नल पर एक व्यक्ति की ट्रेन से कटने से मौत हो गयी थी. जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. अब इसे रेल पुलिस की संवेदनहीनता कहे या लापरवाही शव को एम्बुलेंस के बजाए रिक्शा पर लादकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया. जब यह मामला उजागर हुआ तो अब रेल अधिकारी पल्ला झाड़ने में जुटे हैं.

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला कटिहार रेलवे जंक्शन के समीप का है. बरौनी रेलखंड के आउटर सिग्नल पर एक व्यक्ति की ट्रेन से कटने से मौत हो गयी. कटिहार जीआरपी पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला बताकर शव का पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल भेजने का निर्णय किया गया. लेकिन शव को किसी वाहन पर ले जाने के बजाए मवेशियों के शव की तरह रिक्शे पर लाद दिया गया. इसके बाद मृतक के परिजनों ने जैसे-तैसे किसी तरह एक चादर में शव को लपेटा और ले गए. शव को चादर में बांधकर किसी तरह से सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए गए. ना तो कोई एम्बुलेंस मिला और ना ही कोई सहारा अस्पताल से घर भी शव को रिक्शा में लादकर लाए है.

Share This Article