NEWSPR डेस्क। एक आदमी कई वोट दे सके तो आश्चर्य नहीं होगा। महीनों तक नहीं मिटने वाली वोटिंग की अमिट कही जाने वाली स्याही कुछ सेकंड्स में मिटती दिखी। ‘NEWSPR’ टीम को गया के वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के कई बूथों पर यह नजारा दिखा और वीडियो में भी इसे कैद किया गया।
एक आदमी कई बार वोट नहीं दे सके, इसे रोकने के लिए ही इस स्याही का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन हकीकत कुछ और दिख रही है।
गया के वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र में एक वोटर के हाथ पर लगाई गई स्याही ही मिट गई। यहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र से सटे बूथ पर पंकज नाम के वोटर वोट देकर जैसे ही बाहर निकले उनकी उंगली पर लगे निशान की बाबत सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि उंगली पर निशान तो दिया था पर वह कुछ ही सेकेंड के अंदर मिट गया। उन्होंने आश्चर्य जताया कि यह कौन सा निशान दिया जा रहा है जो कि मिट जाता है।
वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के मानपुर ब्लॉक के 2 बूथों पर भी स्याही के मिटने की शिकायत मिली। कई मतदाताओं ने कहा कि उनकी उंगलियों पर जो निशान दिए जा रहे हैं वह क्षण भर में ही दूर हो जा रहे हैं।
कई मतदाता यह कहते दिखे कि निशान दिया गया था लेकिन अब नहीं दिख रहा है। उधर, वजीरगंज के एक बूथ पर अहमद हसन नाम के वोटर का कहना था कि स्याही लगाई गई थी, लेकिन अब बहुत हल्की दिख रही है।