मुझे नहीं बल्कि जांच को ही क्वारंटाइन कर दिया गया था- बोले आईपीएस विनय तिवारी

PR Desk
By PR Desk

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच के लिए मुंबई गई बिहार पुलिस की टीम को लीड करने पहुंचे पटना एसपी विनय तिवारी को बीएमसी ने क्वारंटाइन कर दिया था। इस मामले पर काफी हंगामा भी हुआ। अब बीएमसी ने विनय तिवारी को क्वारंटाइन से छोड़ दिया है। वे शुक्रवार को मुंबई से पटना के लिए रवाना हो गए।

मुंबई से निकलते समय पत्रकारों से बातीच में उन्होंने कहा कि मुझे नहीं, बल्कि सुशांत मामले की जांच को क्वारंटाइन किया गया था। आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी ने कहा, ‘मैं कहूंगा कि मुझे नहीं बल्कि जांच को ही क्वारंटाइन कर दिया गया था। बिहार पुलिस की जांच को रोका गया।’

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बिहार और महाराष्ट्र पुलिस आमने-सामने है। इस मामले में तब और तूल पकड़ा, जब मामले की जांच करने पटना से मुंबई पहुंचे बिहार कैडर के आइपीएस विनय तिवारी को बीएमसी (बृहमुंबई म्युनिसिपल कार्पोरेशन) द्वारा क्वारंटाइन कर दिया गया। क्वारंटाइन होने के बाद भी आइपीएस तिवारी ने अपनी जांच जारी रखी। हालांकि, अब यह मामला सीबीआइ के सुपुर्द कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के हवाले से खबर आ रही है कि आईपीएस विनय तिवारी ने कहा कि इस मामले का सच सामने लाने में सुशांत के स्टाफ के चार सदस्य प्रमुख कड़ी हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि सीबीआइ निश्चित तौर पर इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी कर देगी।

Share This Article