बुधवार का आया ताजा अपडेट, बिहार में पटना के साथ ये जिले हैं सबसे अधिक संक्रमित, जाने स्थिति

PR Desk
By PR Desk

पटनाः बिहार में बुधवार को कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 64 हजार 732 हो गई है। जबकि बिहार में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 369 हो गई है। बिहार स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार शाम 4 बजे तक के अपने आंकड़े जारी करते हुए बताया है कि बिहार में पिछले 24 घंटे में 2701 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं इस दौरान बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि फिलहाल बिहार में 21 हजार 992 एक्टिव मरीज हैं।

इस दौरान बिहार के स्वास्थ विभाग ने बताया कि बिहार में पिछले 24 घंटे में 1610 लोग ठीक हुए हैं और अब तक कोरोना से ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 42 हजार 370 है। स्वास्थय विभाग ने बताया कि बिहार में रिकवरी दर 65.45% है। वहीं अब तक बिहार में कुल 369 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस दौरान विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में बिहार में कुल 51 हजार 924 सैम्पलों की जांच हुई है।

बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बिहार में सबसे अधिक पटना से मरीज मिले हैं। पटना से 10 हजार 989 मरीज अब तक मिल चुके हैं। जिनमें से 60 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिनमें से 7 हजार 128 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 3 हजार 801 फिलहाल एक्टिव मरीज हैं। पटना के बाद दूसरे स्थान पर भागलपुर है जहां से अब तक 3 हजार 10 मरीज मिल चुके हैं। जिनमें से 2312 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 31 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं फिलहाल 667 एक्टिव मरीज हैं। बिहार में तीसरे नंबर पर मुजफ्फरपुर है जहां से 2889 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। जिनमें से 2015 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 15 मरीजों की मौत हो चुकी है वहीं 859 फिलहाल एक्टिव मरीज हैं।

Share This Article