गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा कटिहार का दियारा : किसानों में दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाई, जवाब में पुलिस ने भी दागी गोलियां

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सोमवार की देर शाम कटिहार का दियारा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा। अपराधियों ने किसानों में दहशत फैलाने के लिए अंधाधुंध गोलियां चलाई । पुलिस ने भी जवाबी कार्रवई की। पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई। ये वारदात मनिहारी व भागलपुर जिले के पीरपैंती सीमा पर दियारा इलाके की है। यहां जमकर गोलीबारी की गई है। बताया जा रहा है कि अपराधी 3 की संख्या में थे और हथियारों से लैस थे। दियारा में कलाई छींटने पहुंचे किसानों में दहशत पैदा करने के लिए अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। जबाव में पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर जबावी कार्रवाई की।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार घटनास्थल बैद्यनाथपुर दियारा के समीप की है। दियारा में अस्थाई पुलिस कैंप के जवानों द्वारा भी जवाब में गोली चलाई गई। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि अपराधियों ने किसानों में दहशत पैदा करने के लिए गोली चलाई। जवाब में पुलिस कैंप में तैनात जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की। घटना मनिहारी थाना क्षेत्र की है या पीरपैंती का यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। मनिहारी के बैजनाथपुर दियारा से भागलपुर के पीरपैंती थाना क्षेत्र का दियारा भी सटा हुआ है। बैजनाथपुर दियारा के अस्थाई पुलिस कैम्प से पश्चिम दिशा की ओर अपराधियों द्वारा गोली चलाए जाने की सूचना है। गोलीबारी की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार, पुलिस निरीक्षक मु. इरशाद, थानाध्यक्ष रंजन कुमार पुलिस बल के साथ मौके के लिए रवाना हुए। घटना को लेकर पुलिस तत्काल कुछ भी बताने से इंकार कर रही है।

Share This Article