सरकारी नौकरी लगते ही पलट गया प्रेमी, प्रेमिका के घर वालों ने जबरन करा दी शादी, कई सालो से चल रहा था चक्कर

Patna Desk
Oplus_131072

NEWSPR DESK- बिहार में इन दिनों एक बार फिर से पकड़ौआ विवाह का मामला सामने आया है। मामला बेगूसराय से निकल कर सामने आया है। जो कहीं ना कहीं सरकारी नौकरी करने वाले युवकों के लिए खतरा बनता जा रहा है। यह मामला बेगूसराय जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जिनेंदपुर पंचायत की है। जहां पर लोगों ने बीपीएससी शिक्षक अवनीश कुमार की एक मंदिर में जबरन शादी कर दी। हालांकि लड़की पक्ष का कहना है कि अवनीश कुमार एवं नव विवाहित युवती का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और अवनीश कुमार की बीपीएससी शिक्षक में नियुक्ति होने के बाद अवनीश कुमार ने शादी से मना कर दिया। तब परिजनों को यह कदम उठाना पड़ा ।

दरअसल, अब जब बड़े पैमाने पर शिक्षकों की बहाली हुई है तब यह दौर एक बार फिर शुरू हो रहा है। ऐसे में कहा जा सकता है कि बेगूसराय अपना इतिहास एक बार फिर दोहरा रहा है। बेगूसराय में तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि दर्जनो लोगों के द्वारा एक युवक को पकड़कर लड़की की मांग भरवाई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार युवक अवनीश कुमार सदर प्रखंड के रजौड़ा सिकंदरपुर का रहने वाला है और उसका 4 सालों से एक एएनएम की ट्रेनिंग ले रही लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था युवती ने बताया कि अवनीश कुमार के द्वारा कई बार उसे होटल में भी बुलाया गया था जहां साथ बैठकर उन्होंने नाश्ता पानी भी किया था।

अब जब अवनीश कुमार की नौकरी लग गई तब वह शादी से इनकार करने लगा। 10 दिन पूर्व भी अवनीश कुमार ने उसे अपने स्कूल पर बुलाया था जहां उसने शादी से इंकार की बात कही थी । बीते शाम जब अवनीश कुमार उससे मिलने पहुंचा उसी वक्त ग्रामीणों की नजर पड़ गई और ग्रामीणों ने पकड़कर जबरन उसकी शादी एक मंदिर में करवा दी। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी भी पक्ष के द्वारा पुलिस में शिकायत नहीं की गई है। लेकिन एक बार फिर से पकरौआ विवाह का दौर बेगूसराय में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Share This Article