एक साथ उठी भाई-बहन की अ’र्थी, सड़क हा’दसे में गई थी दोनों की जा’न, 6 बहनों में अकेला था भाई

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ कोतवाली थाना अंतर्गत दीनदयाल चौक के पास रहने वाले युवा व्यवसायी अमन कुमार और उसकी बहन राखी कुमारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इसके बाद दोनों की अर्थी एक साथ दीन दयाल चौक से निकली। भाई-बहन के जनाजे में शहर के सभी व्यवसायी शामिल हुए। पूरे शहर की दुकान आज बंद है। लोगों ने नम आंखों से इस भाई-बहन के जनाजे में शामिल होते हुए कहा कि भगवान ऐसा दिन किसी को ना दिखाएं। दोनों का अंतिम संस्कार लाल दरवाजा घाट पर हुआ।

बताया जा रहा है कि शहर के दीनदयाल चौक के पास गंगा श्रृंगार स्टोर के संचालक युवा व्यवसायी अमन कुमार अपनी पत्नी मोनिका, बेटी अनिका, बहन राखी एवं बहनोई मनीष के साथ देवघर पूजा के लिए सोमवार को गए थे। मंगलवार की देर रात में देवघर से मुंगेर के लिए बलेनो कार से चले। बुधवार की अहले सुबह लगभग 2:00 बजे के आसपास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांक काली स्थान के पास उनकी बलेनो कार जो बहनोई चला रहे थे वह बालू के कारण स्लाइड कर गई और पेड़ से टकरा गई। इसमें सभी लोग घायल हो गए।

वही इलाज के क्रम में युवा व्यवसायी अमन की मौत बुधवार की सुबह हुई। फिर इसी दुर्घटना में घायल उसकी बहन राखी की भी मौत शाम 5:00 बजे के करीब हो गई। अभी भी इस दुर्घटना में घायल उसके बहनोई मनीष उसकी पत्नी स्थिति गंभीर बनी हुई है दोनों घायलों का इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है पूरा शहर गमगीन है। भाई बहन की मौत पर और दोनों का जनाजा एक साथ निकला तो हर कोई रो रहा है। और हर कोई के जुबान से बस यही निकल रहा था कि हे भगवान ऐसा दिन किसी को ना दिखाएं।

Share This Article