राजस्थान की महिला से बख्तियारपुर में छेड़खानी कर रहे थे बदमाश, विरोध करने पर उतारा मौत के घाट

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। पटना के बख्तियारपुर में बदमाशों ने एक महिला को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना रेलवे कॉलोनी की बताई जा रही है। मंगलवार सुबह टेंट से बने घर कुछ बदमाश घुसे और वहां मौजूद महिला से छेड़खानी करने लगे। इसके बाद जब महिला ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी और फरार हो गए।

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार बदमाशों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

मृतका की पहचान राजस्थान निवासी उष्माणा के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार मृत महिला कुछ महीने पहले ही राजस्थान से यहां आई थी। वह और उसका परिवार यहां चटाई बेचकर जीवन यापन करते थे।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article