NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना घर से खेत घूमने निकले यूवक को बदमाशों ने बेरहमी से गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया है। जिसके बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। वही इस मामले को लेकर पुलिस भी छानबीन करने में जुटी हुई है। बताते चलें कि पूरा मामला राजधानी पटना के नौबतपुर का है।
जहाँ पितवास गाव निवासी जय किशोर शर्मा के पुत्र बिक्की कुमार गुरुवार की शाम अपने घर से खेत घूमने के लिए गया था। जिसके बाद बदमाशों ने घर से निकले यूवक को बेरहमी से धान के खेत में ही गला दबाकर हत्या कर दी। वही घटना कि जानकारी मिलने के बाद नौबतपुर पुलिस ने मौके पर पहुच शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वही इस घटना के बाद विक्की के परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है और गांव के लोग सकते में हैं। वही नौबतपुर थानाध्यक्ष रफीकुर रहमान ने कहा कि फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है।