अपराधियों के हौसले बुलंद, नगर परिषद सभापति उम्मीदवार की ऑफिस में घुसकर हत्या, सहयोगी को भी मारी गोलियां

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के बेतिया में बेखौफ अपराधियों ने कहर बरपाया है. चार नकाबपोश अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर सह नगर परिषद चुनाव में सभापति के उम्मीदवार राजेश श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या कर दी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना जिले के नरकटियागंज शहर के बीचोबीच स्थित भगवती सिनेमा रोड की है. बताया जा रहा है कि राजेश श्रीवास्तव अपने एक सहयोगी जिमी के साथ अपने कार्यालय में बैठे थे तभी चार की संख्या में आए बदमाश वहां पहुंचे और आते ही नकाबपोश अपराधियों ने गोलियों की बौछार कर दी.

फायरिंग की इस घटना में चार गोलियां राजेश श्रीवास्तव के सीने में लगी जबकि एक गोली जिमी के पैर में लगी. गोलियों की आवाज सुनते ही बाजार में भगदड़ मच गई. जिसके बाद दोनों को नरकटियागंज अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां से चिंताजनक हाल में राजेश श्रीवास्तव और जिमी को जीएमसीएच रेफर कर दिया गया लेकिन जीएमसीएच पहुंचते ही राजेश की मौत हो गई जबकि जिमी का इलाज चल रहा है.

मामले की जानकारी लेने के लिए एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा देर रार जीएमसीएच पहुंचे. वहां उन्होंने घायल व्यक्ति का भी हालचाल जाना. एसपी ने कहा कि अपराधियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही सभी अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा. हालांकि इस घटना को चुनावी रंजिश और प्रॉपर्टी डीलिंग के विवाद से भी जोड़कर देखा जा रहा है, जिसको लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है. बता दें कि अपराधियों ने सात राउंड से अधिक फायरिंग की है क्योंकि पुलिस ने मौके से सात खोखा भी बरामद किया है. जानकारी मिल रही है कि राजेश श्रीवास्तव भाजपा के भी सक्रिय कार्यकर्ता थे. घटना को लेकर इलाके में आक्रोश है.

Share This Article