NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद के गोह में पिछ्ले माह 6 नवम्बर को सरेशाम शिक्षक की गोली मार कर हुई हत्या के बहुचर्चित मामले की जांच के लिए गठित स्पेशल इंवेस्टिगेटिंग टीम ने पूरे मामले का बुधवार को खुलासा कर दिया। खुलासे के मुताबिक शिक्षक की बीवी के आशिक ने ही रास्ते से हटाने के लिए ही हत्या की थी। आशिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
औरंगाबाद के पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्रा ने पूरे मामले का पटाक्षेप करते हुए कहा कि 6 नवम्बर को गोह थाना क्षेत्र में चौठी बिगहा जाने वाली ग्रामीण सड़क के पास गोह–रफीगंज बिलारू पुल के नीचे अज्ञात अपराधियों ने शिक्षक मो. जुबेर आलम की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में मृतक के पिता चौठी बिगहा निवासी मो. रफीक खां के लिखित आवेदन पर गोह थाना में 7 नवम्बर को केस दर्ज किया गया था।
मामले के उद्भेदन के लिए दाउदनगर के अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक एसआइटी टीम का गठन किया गया था। घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज‚ तकनीकी एवं मानवीय आसूचना‚ स्वीकारोक्ति बयान तथा उपलब्ध साIय के आधार पर अप्राथमिकी अभियुक्त हसपुरा थाना के गुस्लिमाबाद निवासी अरमान आलम को गिरफतार किया गया। गिरफ्तार अप्राथमिकी अभियुक्त ने स्वीकारोक्ति में कट्टे से गोली मारकर हत्या करने की बात स्वीकार की है। साथ ही उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा तथा फायर की गई गोली का खोखा भी बरामद किया गया है।
घटना का कारण मृतक की पत्नी के साथ अरमान आलम का प्रेम प्रसंग था। इसे लेकर करीब 6 माह पूर्व मृतक ने अरमान और अपनी पत्नी की पिटाई की थी। पिटाई को लेकर ही अरमान काफी आक्रोशित था। इसी कारण उसने शिक्षक की हत्या की। पुलिस ने इस मामले में घटना के दिन अभियुक्त द्वारा प्रयोग किया गया ओप्पो कम्पनी का एक मोबाइल ड़बल सिम भी बरामद किया है।