4 करोड़ की जमीन में हिस्सा के लिए भतीजी ने चाची और सौतेले भाई को जिंदा जलाया, आग लगाकर कमरे को किया बंद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ नौबतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्णपुरा गांव में स्व. लाल दास पासवान की धर्मपत्नी 70 वर्षीय महिला शांति देवी व 10 वर्षीय अमरेंद्र को जिंदा जला दिया गया। जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि घटना बीते रात की है। घटना का कारण पारिवारिक जमीन विवाद बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि भतीजी ने अपनी चाची और चचेरे भाई को जिंदा जलाकर मार डाला। घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग उग्र हो गए और घर में बंद कर भतीजी की जमकर पिटाई की। इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह भतीजी को लोगों से छुड़ाया और गिरफ्तार कर लिया है।

घटना के बारे में बताया जाता है कि पैसा मांगने पहुंची भतीजी माधुरी देवी को जब रुपए नहीं मिले तो उसने केरोसिन छिड़क कर जला डाला। आग लगने से तड़पते मां और बेटा जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते रहे। इस दौरान माधुरी ने उनको एक कमरे में बंद कर दिया। वहां उनकी जलकर मौत हो गई। कमरे में सिर्फ राख मिली। आग की लपट और गंदे महक पर गांव के लोग वहां जमा हो गए और आक्रोशित लोगों ने भतीजी की जमकर पिटाई शुरू कर दी।

गांव के लोगों ने इसकी सूचना नौबतपुर थाने को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने महिला शांति देवी एवं उनके बेटे अविनाश कुमार के शव को घर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लोगों कि माने तो लगभग 10 दिन पहले शांति देवी के परिवार वालों ने 4 करोड़ रुपए की जमीन बेची थी। जमीन बिक्री से मिले पैसे में हिस्सा लेने के लिए माधुरी चाची के यहां पहुंच गई और उनसे झगड़ा झंझट करने लगी। शांति ने जब पैसा देने से इनकार किया तो उसने सुबह मां बेटे को घर में बंद कर किरासन तेल छिड़ककर आग लगा दी।

Share This Article