देश और दुनिया में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और कोरोना के संकट काल में बिहार में भी तेजी से कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। वहीं बात अगर बिहार के बाढ़ की करें तो बाढ़ में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। जिससे लोग दहशत में हैं, हालांकि लोगों का मानना है कि कई लोग अनलॉक में मिली छूट का गलत फायदा उठा रहे हैं। जिसका खामियाजा दूसरे लोगों को भुगतना पड़ रहा है और कोरोना का संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है।
बाढ़ में विगत 1 सप्ताह में कोरोना पॉजिटिव की रफ्तार ने लोगों को सकते में डाल दिया है। लोग फिर से एक दूसरे को शक की निगाहों से देखना शुरू कर दिए हैं। क्योंकि आज की तारीख में सदर अस्पताल बाढ़ में कुल 13 की संख्या में कोरोना पॉजिटिव आइसोलेट है। जिसमें मोर से 3, राणा बीघा से 3, अथमलगोला से 3, मोकीमपुर से 2, और सदर बाजार बाढ़ से 2 की संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं।
बाढ़ से अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट