जिसे दिल से चाहा…उसने मौत दी! इश्क, शादी और दगाबाजी की कहानी, जानकर हिल जाइएगा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। इश्क, शादी और दगाबाजी की कहानी का बेगूसराय में खुलासा हुआ है। जिसको दिल दिया उसी से मौत मिली। प्यार में एक शख्स को धोखा मिला। आखिर में उसकी कीमत उसने जान देकर चुकाई। जिसके लिए घरवालों से लड़ा-झगड़ा, अंत में उसकी साजिश और बदनीयती की वजह से मौत मिली। पुलिस ने जब इस सनसनीखेज वारदात पर से परदा उठाया तो पहली नजर में किसी को यकीन ही नहीं हुआ। जिसके लिए नीतीश नाम के शख्स ने सबसे लड़ाई की, उसी ने उसे इस हाल तक पहुंचा दिया। अब घरावाले दहाड़ मार रहे हैं। चीत्कार ऐसी कि धरती फट जाए।

मृतक की पत्नी के प्रेमी सहित दो गिरफ्तार
डंडारी के बल्हा गांव के रहनेवाले नीतीश कुमार दो दिसंबर से लापता थे। घरवालों ने अपहरण का मामला दर्ज कराया था। पुलिस को मंगलवार को उसका शव मिला। इस मामले में मृतक की पत्नी के प्रेमी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। अपहरण कर हत्या का खुलासा एसपी योगेंद्र कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि दो दिसंबर को जीडी कॉलेज के पास से नीतीश कुमार का अपहरण हुआ था। इस मामले में टेक्निकल और मैनुअल अनुसंधान के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी के प्रेमी जयशंकर पंडित और प्रद्युम्न पंडित को गिरफ्तार किया। उसी के निशानदेही पर साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रहुआ गांव से नीतीश कुमार का शव बरामद किया गया।

फुल कुमारी का जयशंकर पंडित के साथ प्रेम-प्रसंग
पुलिस के मुताबिक मृतक नीतीश कुमार की पत्नी फुल कुमारी का जयशंकर पंडित के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी नीतीश कुमार को जब लगी तो उसने जयशंकर पंडित की पिटाई भी की थी। इससे जयशंकर पंडित नाराज था। दो दिसंबर को जब नीतीश कुमार अपनी पत्नी फुल कुमारी को परीक्षा दिलवाने जीडी कॉलेज पंहुचा तो उसे बहला-फुसलाकर ले गया। फिर उसी के मफलर से उसकी गला दबाकर हत्या कर शव को फेंक दिया। जांच के दौरान जयशंकर पंडित को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया गया। उसी के निशानदेही पर शव बरामद किया गया।

पत्नी को लेकर परीक्षा दिलाने गया था शख्स
दरअसल, नीतीश कुमार दो दिसंबर को अपनी पत्नी फुल कुमारी को लेकर जीडी कॉलेज में परीक्षा दिलाने आया था। जिसके बाद से वो लापता था। इस मामले में उसकी पत्नी फुल कुमारी ने अपने सौतेले भाई और मायके वालों पर अपहरण कर हत्या की आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। फिलहाल पुलिस ने सदर अस्पताल से मृतक की पत्नी को भी हिरासत में लिया है। उसकी भूमिका की जांच कर रही है। एसपी ने कहा कि दोनों आरोपियों ने हत्या करने की बात कबूल कर ली है। उनके खिलाफ पुख्ता सबूत मिला है। जल्द ही चार्जशीट दाखिल कर स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाने का काम पुलिस करेगी। जिस बाइक से नीतीश कुमार का अपहरण कर ले जाया गया था, वो बाइक भी बरामद कर लिया है। साथ ही हत्या में इस्तेमाल मफलर भी बरामद किया गया है।

जून 2022 को फुल कुमारी से हुई थी शादी
अपहरण की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से बेगूसराय पुलिस लगातार मामले की जांच-पड़ताल कर रही थी। इस दौरान ये बात सामने आई थी कि नीतीश कुमार के पत्नी का प्रेम-प्रसंग जयशंकर पंडित से चल रहा है। पुलिस ने जयशंकर पंडित को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ। फिलहाल पुलिस मृतक की पत्नी की भूमिका की जांच कर रही है। उसे अस्पताल से पोस्टमार्टम के दौरान हिरासत में लिया गया। नीतीश कुमार की जून 2022 को खगड़िया जिले के फुल कुमारी से शादी हुई थी।

Share This Article