तरारी विधानसभा में विकास की रफ्तार, 9 महीनों में ₹900 करोड़ से ज्यादा की सौगात

Jyoti Sinha

तरारी विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई तस्वीर उभर रही है। बीते 9 महीनों में क्षेत्र को ₹900 करोड़ से अधिक की योजनाओं का लाभ मिला है। विधायक विशाल प्रशांत के नेतृत्व में यहां जनता की उम्मीदों को हकीकत का रूप दिया जा रहा है।

भूमिहीन परिवारों को ज़मीन, युवाओं को खेल का मैदान
विधायक के अनुसार, अब तक 1000 से अधिक भूमिहीन परिवारों को जमीन उपलब्ध कराई गई है। वहीं हर पंचायत में खेल मैदान बनाए जा रहे हैं, ताकि ग्रामीण युवाओं को खेलकूद और प्रतिभा निखारने का अवसर मिल सके।

पंचायत सरकार भवन और बिजली व्यवस्था में सुधार
क्षेत्र की हर पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण तेजी से चल रहा है। इससे गांव-स्तर पर प्रशासनिक सुविधाओं को और मज़बूती मिलेगी। बिजली व्यवस्था को लेकर भी बड़ा काम हो रहा है—पुराने तार और ट्रांसफॉर्मर बदले जा रहे हैं। साथ ही, मुफ्त बिजली योजना का सीधा फायदा गरीब और ज़रूरतमंद परिवारों तक पहुंच रहा है।

तरारी को विकास का आदर्श मॉडल बनाने का लक्ष्य
विशाल प्रशांत ने कहा – “तरारी की जनता ने जिस भरोसे के साथ मुझे सेवा का अवसर दिया है, उस पर खरा उतरना मेरा पहला कर्तव्य है। हमारा लक्ष्य है कि आने वाले वर्षों में तरारी को विकास का आदर्श मॉडल बनाया जाए।”

Share This Article