भागलपुर पहुंचे पंचायती राज मंत्री ने तेजस्वी यादव पर जमकर साधा निशाना

Patna Desk

भागलपुर पहुंचे बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदारनाथ गुप्ता ने तेजस्वी यादव जमकर निशाना साधा.

तेजस्वी यादव के निशांत राजनीति में आये नहीं तो बीजेपी जेडीयू क़ो खा जाएगी के बयान पर पलटबार करते हुए कहा की, पार्टी में किसी क़ो आगे नहीं बढ़ने दिया. तेजस्वी यादव खुद अपने समाज को खा गए. वहीं निशांत क़ो लेकर कहा की, उनकी पृष्ठभूमि राजनीति रही है. अगर राजनीति में आते हैं तो स्वागत है.

Share This Article