कल्याणपुर मोतिचक के पर्चाधारीयो को अंचल पदाधिकारी के द्वारा नहीं बसाने पर अंचल कार्यालय का लगा रहे चक्कर

Patna Desk

भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंण्ड के महेशी पंचायत के कल्याणपुर मोतीचक के रहनेवाले 70 बाढ़ प्रभावित पर्चा धारीयो को 1997 ई. से अबतक नहीं बसाने पर लगा रहे अंचल व जिला पदाधिकारी कार्यालय का लगा रहे चक्कर इस मामले में पर्चाधारी चन्द्रदेव मंडल ने बताया कि कल्याणपुर मोतीचक के रहनेवाले 70 बाढ़ प्रभावित लोगों को अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा 1997 ईं में पर्चा दिया गया.

लेकिन अबतक इन जमीनों पर पर्चा धारीयो को नहीं बसाया गया, इन सभी पर्चा धारियों के द्वारा अंचल से ऑनलाइन रशिद भी कटाया जा रहा जब की अंचल पदाधिकारी रवि कुमार के द्वारा जल्द ही पर्चाधारीयो को बसाने की बात कही गई थी ,लेकिन अब उस जमीन पर दबंगों के द्वारा जमीन कब्जा कर घर बनाया जा रहा है कि बात कहते हुए आरोप लगाया कि अंचल पदाधिकारी रवि कुमार के द्वारा दबंगों से अवैध पैसा की वसुली कर घर बनाया जा रहा है जब की उस जमीन पर पर्चाधारीयो बसाने के लिए हाईकोर्ट से भी आदेश जारी कर दिया गया है तब पर अंचल पदाधिकारी के द्वारा पर्चाधारीयो को नहीं बसाने पर अंचल कार्यालय का चक्कर लगाते हुए देखे जा रहे हैं वहीं जदयू अनुसुचित जाति के जिला अध्यक्ष महेश दास ने भी कहा कि अंचल पदाधिकारी अपनी मनमानी करते हुए इन पर्चाधारीयो को नहीं बसा रहे ,और बिहार सरकार के नियमों का भी पालन नहीं कर रहे अपनी मनमानी करते हुए गांव के दबंगों का घर बनवा रहे है.

Share This Article