NEWSPR डेस्क। भागलपुर शराबबंदी को लेकर जहां कई राजनेता सवाल उठा रहे हैं वही अब इसको लेकर पुलिस वालों का भी गुस्सा देखने को मिल रहा है। आज ऐसा ही एक वाकया हुआ शहर के ईशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी नंबर दो स्थिति तीन मूर्ति चौक के पास एक घंटे से भी अधिक समय से एक व्यक्ति बेसुध पड़ा हुआ था। आसपास के लोगों के द्वारा उसे ऐसे ही छोड़ दिया गया था।
वहीं पुलिस लाइन के एक सिपाही वहां पहुंचे और उसे पहले लात मारकर उठाने प्रयास किया। वही जब वह व्यक्ति नहीं उठा तो पुलिसकर्मी गुस्से में आकर सरकार को गाली देते हुए कहने लगा के घर घर शराब मिल रही है, और हम लोगों को परेशान किया जा रहा है।
सिपाही का नाम विनोद कुमार है जो पुलिस लाइन में अपने आप को पदस्थापित बताया है। सवाल उठता है कि मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में जब शराबबंदी को सख्ती से पालन कराने वाले पुलिस के जवान ही सरकार के खिलाफ इस तरह के का शब्द का प्रयोग करेंगे तो समझा जा सकता है.