NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना के गांधी मैदान इलाके में स्थित यातायात थाने की सूरत और सीरत बदलने वाली है। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस लाइन का भी निर्माण होगा। ख़ुशी की बात यह है कि यातायात थाना और ट्रैफिक पुलिस लाइन एक ही परिसर व इमारत में होंगे। इसके लिए 6 मंजिले भवन का निर्माण किया जाएगा।
निर्माण कार्य को लेकर राज्य सरकार ने 6.56 करोड़ की नई स्कीम को प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है। परिसर में ऑफिस से लेकर आवासीय इंतजाम तक होंगे। साथ ही जब्त गाड़ियों की पार्किंग के लिए अलग से व्यवस्था होगी। फिलहाल गांधी मैदान थाने के पुराने भवन में यातायात थाना चल रहा है।
हालांकि इमारत की स्थिति जीर्ण-शीर्ण हो चुकी है। बुनियादी सुविधाओं की भी कमी है। इन परिस्थितियों को देखते हुए पिछले साल ही डीजीपी के स्तर से नए यातायात थाना व ट्रैफिक पुलिस लाइन के निर्माण को लेकर गृह विभाग को प्रस्ताव भेजा गया था। इसी के आलोक में नए भवन के निर्माण की योजना को ग्रीन सिग्नल मिल गया है।