जज से मारपीट के आरोपित थानेदार व दारोगा को भेजा गया जेल, फूटफूट कर रोने लगे दारोगा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। झंझारपुर कोर्ट में जज के साथ मारपीट करने के आरोपित दोनों पुलिस अधिकारियों को शुक्रवार देर शाम जेल भेज दिया गया है. एसीजेएम प्रथम अजय शंकर प्रसाद के कोर्ट ने दोनों को कस्टडी में ले जाने का आदेश दिया. सीआइडी एसपी शैलेश कुमार, एएसपी राजेश कुमार दोनों को रात आठ बजे उपकारा लेकर गये. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर पांच बजे सीआईडी की टीम आरोपित थानाप्रभारी गोपाल कृष्ण व दारोगा अभिमन्यु शर्मा को साथ लेकर झंझारपुर कोर्ट पहुंची.

आरोपित की तरफ से बचाव के लिए पांच अधिवक्ताओं की टीम पहुंची थी. जीरह समाप्त होने के बाद कोर्ट ने निर्णय लेने में दो घंटे से ज्यादा का समय लिया गया. टीम में शामिल एसपी शैलेश कुमार व एएसपी राजेश कुमार ने एडीजे प्रथम अविनाश कुमार से उनके चैंबर में तीन घंटे तक पूछताछ की.

आपको बता दें कि 18 नवंबर को जज अविनाश कुमार पर उनके चैंबर में घुसकर ​​​​घोघरडीहा थाने के दो पुलिस पदाधिकारियों SHO गोपाल प्रसाद यादव और SI अभिमन्यु शर्मा ने हमला कर दिया था। जज ने अपनी FIR में कहा था कि SHO और SI ने उनके साथ पहले अभद्र व्यवहार किया। इसके बाद उनके साथ मारपीट की। इसी दौरान थानाध्यक्ष ने अपनी रिवॉल्वर निकालकर उन पर तानते हुए जान से मारने की धमकी भी दे डाली।

Share This Article