NEWSPR डेस्क। बिहार पुलिस के जमादार को बालू और दारू माफिया से मिलीभगत के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। एसपी गौरव मंगला ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। वारिसलीगंज थाने में तैनात जमादार मुन्नी लाल पासवान को निलंबित कर दिया गया। भ्रष्टाचार, बालू और दारू माफिया सांठगांठ के आरोप लगे थे। एसडीपीओ की रिपोर्ट के आधार पर जमादार मुन्नी लाल पासवान और राकेश उर्फ डब्बू सिंह के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। एसपी के अनुसार जमादार मुन्नी लाल पासवान के खिलाफ पहले भी कई बार शिकायतें मिली थी। इससे पहले बालू माफिया से सांठगांठ में नगर थाने के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह सहित 3 अफसर निलंबित किए गए थे। रोह के थानाध्यक्ष रवि भूषण सहित 5 पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिरी थी।
पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि जमादार मुन्नी लाल पासवान के विरुद्ध भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। जांच में ऑडियो वीडियो साक्ष्य के रूप में प्राप्त हुआ। जिसके बाद उनके खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई और गिरफ्तारी हुई। इसके पहले पकरीबरावां के एसडीपीओ महेश चौधरी ने आरोपों की जांच की थी। रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने कार्रवाई की।
आरोप है कि शराब और बालू माफिया से सांठगांठ रखते थे। पुलिसिया गतिविधि की सूचना देकर अवैध शराब के धंधे में सहयोग करते थे। पुलिस कार्रवाई के संबंध में पहले ही सूचना लीक कर देते थे। जो वीडियो मिला, उसमें जमादार माफिया से रिश्वत लेते हुए पाए गए। एक और मामला पब्लिक का भी आया था। जिसमें दो बाइक सवारों को पकड़कर किसी कांड में फंसा कर जेल भेजने की धमकी देकर 50 हजार रुपए की मांग कर रहे थे। रिश्वत दिए जाने के बाद उन्हें छोड़ा गया था। जिसका ऑडियो क्लिप भी एसपी के पास पहुंचा था।
मुखिया की हवाई फायरिंग का वीडियो वायरल
नवादा में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सदर प्रखंड के केना पंचायत के मुखिया नीतीश राणा एक रायफल से हवाई फायरिंग करते देखे जा रहे हैं। ये वीडियो सोमवार की बताई जा रही है। मुखिया का कहना है कि मेरे पिताजी के नाम से लाइसेंसी राइफल है, जो अपने नाम पर ट्रांसफर करा लिया है। इसी लाइसेंसी हथियार से हवाई फायरिंग कर देख रहे थे।
हालांकि, शुरू में तो मुखिया ने कहा कि मेरे किसी रिश्तेदार के नाम से ये लाइसेंसी हथियार है। फिर कहने लगे कि ये मेरे पिताजी के नाम से है। इसमें देख रहा है कि आसपास चार-पांच लड़के भी खड़े हैं। मुखिया कुर्सी पर बैठकर राइफल से हवाई फायरिंग कर रह हैं। पूरे मामले पर मुफस्सिल थाना प्रभारी पवन कुमार ने कहा कि हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं है, जानकारी होने के बाद जांच की जाएगी।
संदिग्ध मौत के मामले मे तीन दिन बाद एफआईआर
कौआकोल के छबैल पंचायत के खैरा गांव में यमुना मांझी नाम के एक शख्स की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार वो गांव के ही एक व्यक्ति के साथ ज्यादा शराब पीकर नशे की हालत में नदी के किनारे पड़ा हुआ था। जहां उसकी मौत हो गई।
इधर, मृतक की पत्नी ने गांव के ही एक व्यक्ति पर जबरन घर से बुलाकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है। घटना 21 अक्टूबर की ही बताई जा रही है। तीन दिन बाद 24 अक्टूबर को मृतक की पत्नी ने कौआकोल थाने में एक नामजद समेत 15-20 अज्ञात लोगों के विरुद्ध लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।