जमीनी विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम के साथ मारपीट, ग्रामीणों ने थानेदार और पुलिसकर्मियों पर जमकर बरसाए डंडे

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सुपौल जिले से एक बरी खबर सामने आ रही है, जहां जमीनी विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। इस दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने दारोगा समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर जमकर डंडे बरसाए हैं। इस घटना में महिला थानेदार समेत दो पुलिस जवान और अन्य लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना लौकहा ओपी क्षेत्र के वार्ड संख्या 6 की है।

दअरसल, लौकहा के वार्ड संख्या 6 में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना पर लौकहा ओपी की पुलिस टीम पहुंची थी। पुलिस टीम दोनों पक्ष के लोगों को समझाने की कोशिश कर ही रही थी कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर लाठी डंडे से हमला बोल दिया। इस दौरान बीच बचाव कर रही महिला थानेदार निधि गुप्ता और दो अन्य पुलिस जवानों पर भी आरोपी पक्ष के लोगों ने लाठी डंडे से हमला बोल दिया।

बताया जा रहा है कि गांव के दो पक्षों में पूर्व से ही दो बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। रविवार को एक पक्ष द्वारा खेत में ट्रैक्टर से जोताई कराई जा रही थी। जब इस बात की जानकारी दूसरे पक्ष के लोगों को हुई तो वे खेत में पहुंच गए और खेत जोतने का काम बंद करने को कहा। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई।

विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर एक पक्ष के लोगों ने हमला बोल दिया और महिला थानेदार और अन्य जवानों पर जमकर लाठी डंडे बरसाए। घायल जवानों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लौकहा ओपी थानेदार निधि गुप्ता को हल्की चोटें आई हैं जबकि मारपीट में एक पक्ष के दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं।

Share This Article