भागलपुर में आज जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें चुनावी तैयारियों की गहन समीक्षा की गई.
बैठक की अध्यक्षता खुद जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने की।इस बैठक में अप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह सहित कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे बैठक में मुख्य रूप से मतदान केंद्रों की व्यवस्था, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के ठहराव की योजना और मतदाताओं की संख्या के अनुसार केंद्रों के पुनर्संयोजन जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की गई डॉ. चौधरी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जिन मतदान केंद्रों पर मतदाता अधिक हैं उनके पास के केंद्रों पर ट्रांसफर कर व्यवस्था बनाई जाए ताकि भीड़ प्रबंधन में सहूलियत हो।साथ ही केंद्रीय फोर्स के लिए सुरक्षित और उचित ठहराव की व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा गया.