NEWSPR डेस्क। मोतिहारी के सुगौली प्रखंड के भरगावा पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय छगराहा में कुव्यवस्था को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने मंगलवार को जमकर बवाल काटा। ग्रामीण प्रदीप झा,गणेश झा,सुभाष यादव,अमन झा,चुन्नू झा,राजन झा,राजत झा,ऋषभ झा,राहुल झा सहित कई लोगो ने बताया कि शिक्षक लोग समय पर विद्यालय में नही आते है। विद्यालय में पढ़ाई बिल्कुल नही हो रही है।जिससे बच्चे इधर उधर घूमने लगते है। बिना किसी को बताए ही विद्यालय के पेड़ को बेच दिया गया। जर्जर भवन में बच्चे पढ़ रहे है,जो कभी भी गिर सकता है।जिससे बच्चो के जान की खतरा बना हुआ है। और कई समस्याओं को लेकर स्थानिय ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
एचएम कृष्ण प्रकाश ने बताया कि पेड़ को बेचा नहीं गया है। विभागीय अधिकारी व वन विभाग को इसकी सूचना दी गई है। पंचायत चुनाव को लेकर शिक्षकों को प्रखंड से लेकर जिला तक जाना पड़ता है।जर्जर भवन को बनवाने के लिए विभागीय अधिकारी को लिखकर दिया गया है। इस बाबत बीईओ राम विनय यादव ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा हमें सुबह में सूचना मिली थी । इस मामले लो लेकर आज स्कूल पहुंच कर जांच किया हूं और स्कूल के पेड़ को बेचा गया है और ग्रामीणों की जो मांग है और मामले की जांच की जाएगी और जांचोप्रांत समुचित करवाई की जाएगी।