NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ बेउर जेल के एक विचाराधीन बंदी की इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गई। जेल प्रशासन ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि पटना के अनिसाबाद निवासी गोलू कुमार 13 फरवरी को बेउर जेल एक मामले में गिरफ्तार कर लाया गया था।
वही 1 अप्रैल को गोलू कुमार की तबीयत अचानक खराब हो गई। गोलू की तबीयत खराब होते ही उन्हें इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया। जिसके बाद गोलू की तबीयत ठीक होते ही 10 मई को उन्हें वापस बेउर कारा ले आया गया। जेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार 11 मई की रात को पुनः गोलू की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी।
आनन-फानन में जेल प्रशासन ने उन्हें इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दौरान 12 मई को गोलू की मौत हो गई। गोलू की मौत की सूचना मिलते ही जेल प्रशासन ने गोलू को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जेल प्रशासन ने गोलू के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया।