बिहार में एक तरफ कोरोना का कहर जारी है तो दूसरी तरफ बिहार में जलजमाव से लोग परेशान है। वहीं छपरा में लोगों ने मुखिया समेत कई को बंधक बना लिया। बताया जा रहा है कि छपरा मांझी प्रखण्ड के मदनसाठ पंचायत में मुखिया सह संघ अध्यक्ष अशोक सिंह समेत डॉ शकील अहमद और जितेंद्र सिंह को जलजमाव से त्रस्त ग्रामीणों ने सोमवार को बंधक बनाया।
ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले साल भी जलजमाव की स्थिति में पंचायत से लेकर प्रखण्ड तक लोगों ने अपनी समस्या से इन लोगों को अवगत कराते हुए समाधान की मांग की थी, लेकिन आज तक कोई ठोस पहल नहीं हुई। जिसके कारण वर्तमान में करीब एक सौ घरों के परिवार को जलजमाव से जूझना पड़ रहा है।
बता दें कि उक्त गांव मांझी एकमा पथ से सटे होने व प्रखंड कार्यालय से करीब चार किलो मीटर दूरी पर है। वहीं बंधक बनाए गए मुखिया अशोक सिंह ने कहा कि जल निकासी के लिए जिस नाला का निर्माण पंचायत मद से किया जाना है, उक्त जगह को लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। जिससे निर्माण कार्य व समाधान में बाधक बना है।
उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर मांझी सीओ से कई बार अवगत कराया गया और स्थल जांच के बाद समाधान कराने की मांग की गई है, लेकिन किसी भी तरह की कोई भी पहल नहीं हुई है। जिसको लेकर विवाद बढ़ने की संभावना है। जबतक प्रशासनिक रूप से स्थल का समाधान नहीं होता तबतक जल निकासी मूल परेशानी है।