लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो शातिरों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ कोतवाली थाना अंतर्गत मौर्यालोक के पास गुरुवार की देर रात लूटपाट करने वाले दो और शातिरों को कोतवाली थाने की पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्त में आए शातिर सुल्तानगंज के महमदपुर के साकिब, पीरबहोर थाना के रमना रोड के फैजान, उर्फ रिंकू उर्फ कफील को पुलिस ने एक बुलेट के साथ गिरफ्तार किया। साकिब और फैजान इसी बुलेट से युसुफ के साथ गुरुवार की रात लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे थे।

युसुफ को पुलिस जेल भेज दी है वहीं फैजान और साकिब से पुलिस पूछताछ कर रही है। बरामद बुलेट तीनों में से किसी का नहीं है। पुलिस अब पता कर रही है कि बुलेट कहीं चोरी की तो नहीं है। थानेदार सुनिल सिंह ने कहा कि दो और शातिर को गिरफ्तार किया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

मामले में तीन शातिरों की गिरफ्तारी हो चुकी है। दो अब भी फरार चल रहे हैं। पूछताछ में फैजान और साकिब ने कहा कि वे लोग बुलेट से ही लूटपाट करते हैं। इसके पहले भी शातिरों ने कदमकुआं, पीरबहोर, कंकड़बाग आदि इलाके में लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना में जो दो शातिर फरार चल रहे हैं उनकी पहचान हो गई है। पुलिस दोनों की तलाश में छापेमारी कर रही है। फैजाने पूछताछ में बताया कि उनके गैंग में पांच शातिर हैं।

मामला यह है कि गुरुवार की देर रात पुनाईचक का राजीव दिनकर गोलंबर से अपनी बाइक से पुनाईचक की तरफ जा रहा था। दिनकर गोलंबर के पास से ही लुटेरे उसके पीछे हो लिए। मार्यालोक के पास राजीव ने जैसे ही अपनी बाइक धीमी की लुटेरों ने उसे घेर लिया। सभी पिस्टल के बल पर उसके साथ लूटपाट की कोशिश कर रहे थे।

इतने में कोतवाली थानेदार की नजर पड़ी और वे लुटेरों की तरफ दौड़ गए। थानेदार को आते देख चार लुटेरो दो बाइक से भाग गए। युसुफ पैदल ही भाग रहा था जिसे थानेदार ने खदेड़कर पकड़ लिया।

Share This Article