News PR Desk, Patna : देश में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए महाटीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान में वैक्सीन की किल्लत बाधा उत्पन्न कर रही है। इसी बीच ख़बर आई है कि अगले हफ्ते देश में स्पुतनिक का टीका लगना शुरू हो जाएगा। वहीं, जुलाई से देश में ही स्पुतनिक का प्रोडक्शन भी शुरू किया जाएगा।
नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल ने कहा, ”स्पुतनिक वैक्सीन भारत में पहुंच गई है। अगले हफ्ते से यह बाजार में उपलब्ध रहेगी। हम यह भी आशा करते हैं कि रूस से आई वैक्सीन स्पुतनिक की सीमित मात्रा में बिक्री अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी।”
इसका उत्पादन जुलाई में शुरू होगा और अनुमान है कि उस अवधि में 15.6 करोड़ खुराक का निर्माण किया जाएगा। टीकाकरण पर बड़ा अपडेट देते हुए डॉ. पॉल ने कहा कि कुल मिलाकर भारत में भारतीयों के लिए अगस्त-दिसंबर के बीच टीकों की 216 करोड़ खुराकें निर्मित होंगी।
बता दें कि पूरे देश में अभी तक करीब 18 करोड़ लोग वैक्सीनेट हो चुके हैं।